[चंद्रशेखर सिंह । अलीगंज] :
केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में 14 अप्रैल तक लाकॅडाउन की घोषणा कर दी गयी है।उसी के मद्देनज़र जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को अलीगंज बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो शमशीर, चंद्रदीप थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लाकॅडाउन के बाद बेवजह सड़क पर घुम रहे लोगों को घर में रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप सरकार को व समाज के लोगों को भला चाहते हैं तो अपने-अपने घरों में रहें और आसपास के लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करें।ताकि इस महामारीसे बचाव हो सके।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कुछ लोगों के द्वारा बिना काम के बाजारो में घूमते देखा जा रहा है, जब पुरे देश में कोरोना से आतंक मचा हुआ है, इसके बावजूद भी लोग स्थिति को गंभीरता को समझ नहीं पा रहे है।थानाधयक्ष सुनील कुमार ने बताया कि समय रहते लोग नही चेते तो आने वाले समय भयावह हो सकती है।इसमें सभी लोगों की सहयोग करनी चाहिए। बताया कि नियमों का उलंघन करने वालों पर कारवाई होगी। उन्होने लोगों को लाकॅडाउन नियम को सख्ती से पालन करने का आह्वान किया।