सोनो : कोरोना वायरस को लेकर डॉ. परवाज़ हॉस्पिटल ने जागरूकता अभियान चलाया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 मार्च 2020

सोनो : कोरोना वायरस को लेकर डॉ. परवाज़ हॉस्पिटल ने जागरूकता अभियान चलाया



सोनो :(मदन शर्मा)-  कोरोना वायरस के डर से पूरे प्रखंड में लोग सहमे हुए हैं और हर गल्ली मुहल्ले, चौक, चौराहे पर कोरोना वायरस की चर्चा चल रहे हैं।इसी बीच में सोनो के जाने माने समाजसेवी व प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एम. एस. परवाज़ व स्थानीय समाजसेवी व बुद्धिजीवियों के साथ बैठकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।

सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार व डॉ. एम. एस. परवाज के नेतृत्व में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर रैली निकाली गई। यह रैली  डॉ. परवाज हाँस्पिटल से चलकर पूरे बाजार होते हुए सोनो चौक पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई।  लोग जागरूकता रैली में मुँह मे मास्क लगाये हुए थे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह पर ध्यान न दे। स्वार्थ और हिंसात्मक प्रवृत्ति त्याग कर मानवीय संवेदना के प्रति सजग रहने की जरूरत है।सोनो के जाने माने समाजसेवी व प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एम एस परवाज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाह से बचे , हमेशा साफ सफाई पर ध्यान दे , हाथ मिलाकर अभिवादन नहीं करें, मास्क व सैनेटाईजर उपयोग करें, डीटाल सोप को उपयोग मे लाये । भाजपा नेता व समाज सेवी रंजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास व गोमुत्र की सेवन से कोरोना वायरस कोसों दूर रहेंगे। युवा मुखिया अजय कुमार सिंह, शिक्षा विद्ध कामदेव सिंह, संजय पाण्डेय, काजल सिंह आदि लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी अपनी बात को रखते हुए सलाह दी।


वही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों जागरूकता, स्वच्छता, योगाभ्यास आदि से बचाव किया जा सकता है। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों कोरोना वायरस के प्रति उदासीन रवैया से बुद्धिजीवियों मे नाराजगी जाताई। इस अबसर पर शिक्षाविद संजय पाण्डेय, कामदेव सिंह, काजल सिंह, सरपंच मकवुल अंसारी, सेवानिवृत्ति शिक्षक कामदेव दुवे, रामजपो सिंह, भाजपा नेता भरत राय  सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -