गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- थाना क्षेत्र के कैराकादो समीप मुख्य राजमार्ग पर ट्रैक्टर व महिंद्रा पिकअप भान की टक्कर हो गयी। इस घटना में महिंद्रा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, महिंद्रा पिकअप गाड़ी जमुई की और से आ ही रही थी कि इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर वाहन से पिकअप भान की भिड़ंत हो गयी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ।
इधर, घटना की सूचना गिद्धौर थाना पुलिस को मिलते ही अवर निरीक्षक किसुन राय घटनास्थल पर पहुंचकर महिंद्रा पिकअप भान के चालक को कब्जे में ले लिया। वहीं, ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इधर थाना पुलिस द्वारा मामले की तहकिकात जारी है।