सोनो में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

सोनो में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती


सोनो (मदन शर्मा) :-

 -रविवार को संत रविदास की 643वीं जयंती समारोह बड़ी धुमधाम से लोगों ने मनाया।प्रखंड के सोनो चौक पर स्थिति दुर्गा मंदिर परिसर में काग्रेंस प्रक्वता महेंद्र दास के नेतृत्व में बसपा प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार दास के नेतृत्व में डोकली, रामफल के नेतृत्व में हड़वा पहड़ी , द्वारिका दास के नेतृत्व में पैरामटियाना , भगीरथ दास के नेतृत्व में सोनराडीह में बड़ी धूमधाम से संत रविदास जयंती समारोह मनाया गया।लोगों ने संत रविदास के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना किया।


काँग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र दास ने संत रविदास  के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा है कि संत रविदास निर्गुण संप्रदाय के संत होने के साथ ही महान दार्शनिक ,कवि एवं आध्यात्मिक गुरू थे। इन्होंने संसार को आपसी भाईचारे एवं शांति का संदेश दिया ।संत रविदास ने समाज में भेदभाव मिटाने की संदेश भी दिया है और उनके पथ चलने की आग्रह किया। संत रविदास की 643वां जन्मोत्सव पर लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया उमेश दास , देवसागर बौद्ध, राजेन्द्र दास, विनय दास, दिलीप कुमार दास, पंकज कुमार दास, सहदेव दास, गोतम दास, सिंधेश्वर दास, शंभु दास, रामेश्वर दास, महेश दास नीतीश कुमार, मुकेश कुमार दास, अनील कुमार दास सुनील कुमार दास, परमेश्वर दास मथुरा दास, राम दास दशरथ दास, पीतांबर दास, संजीत कुमार दास, पूर्व पंचायत समिति बैजन्ती देवी , आदि लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -