Edited by :👤 Akshay kr. singh
सोनो : सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईओ पथ से कुरबा गांव तक सड़क निर्माण की फीता काटकर शिलान्यास किया।इस सड़क का निर्माण लगभग 23 लाख 82 हजार 731 रुपये के लागत से किया जायेगा। इल शिलान्यास के दौरान विधायक सावित्री देवी ने कहा कि क्षेत्र की सार्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछा दिया गया है, अब किसी भी मरीज एवं आम आदमी को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने मे कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने आगे कहा कि वे काम करने में विश्वास रखते हैं शोर मचाने का काम नहीं करते। आज की स्थिति यह है कि क्षेत्र में मजदूर पलायन करने से पहले से कम हुआ है युवा भी हर क्षेत्र में आगे निकल कर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। बिजली-पानी की समस्या अब नहीं के बराबर है। आगे अपने कार्यों को गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि वे हर तबके के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने में सफल रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासन की भी काफी सराहना की। मौके पर राजद के युवा नेता व भावी प्रत्याशी विजयशंकर यादंव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजद जमात की राजनीति करते हैं न की जाति, आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जानकारी नहीं है वे अफवाह फैलाने की काम करते हैं। इस अवसर पर पूर्व जिलापरिषद पोषण यादव, पूर्व मुखिया अर्जुन यादव, चुन्नू यादव, अर्जुन साह ,अरुण साह, सुरेश साह, मो०मुस्ताक अंसारी, सरपंच मकवुल अंसारी., मुखिया प्रतनिधि शंकर दास सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।