सोनो : दो बाइक के आपस में टकराव से एक गम्भीर, इलाजोप्रान्त रेफर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

सोनो : दो बाइक के आपस में टकराव से एक गम्भीर, इलाजोप्रान्त रेफर


सोनो (मदन शर्मा).:-

सोमवार को चरकापत्थर-सोनो मुख्य मार्ग के चुरहेत पुल के समीप दो बाइक के  जबरदस्त टक्कर में टीवीएस बाइक पर सवार चुरहेत पंचायत के कुहिला चरघरा गांव निवासी स्व: लाली यादव का पुत्र जागेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।


स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी जागेश्वर यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल सोनो लाया गया ।आयुष चिकित्सक द्धारा प्राथमिक इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया । वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति टक्कर मारने के बाद भाफरार होने मे सफल रहे हैं । बताते चलें कि जमुई जिले के प्रमुख स्वास्थ केन्द्र सोनो मे दवाओं की समुचित व्यवस्था नहीं रहता है।  चाहिए चिकित्सक हमेशा पाली बनाकर रहते हैं और पाली में भी अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल में मौजूद आयुष चिकित्सक व  स्वास्थ्य कर्मियों केआलावे गैर जिम्मेदार लोगों के द्धारा इलाज किया जाता हैं। ऐसे में साधारण मरीजों को मरहम पट्टी कर जमुई रैफर कर दिया जाता है । स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों मेचिकित्सक के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बुद्धिजीवी वर्ग के लोग की कहना है जनप्रतिनिधियों उदासीनता के कारण आज अस्पताल की व्यवस्था बदहाल हो गया।

Post Top Ad -