झाझा : सोमवार को झाझा में जदयू द्वारा सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत झाझा विधानसभा के बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय शिवनंदन झा नगर भवन में किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री व जदयू के जमुई जिलाध्यक्ष दामोदर रावत शामिल हुए।
इस प्रशिक्षण के अवसर पर अपने संबोधन में जदयू के जमुई जिलाध्यक्ष दामोदर रावत पूर्व ने सभी बूथ अध्यक्षों और सचिवों से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु पूरी तन्मयता से अभी से ही लग जाने को कहा।
साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी संगठन के कर्मठ कार्यकताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जन-कल्याण व विकास के लिए शुरू की गई सभी योजनाओं की जानकारी व लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने को कहा।