Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में रसोईया संघ की बैठक आयोजित, सरकार के ख़िलाफ़ जताई नाराजगी


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) -:

राष्ट्रीय मध्यान्ह सह राष्ट्रीय महासचिव के देखरेख में रविवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय की रसोइयों ने प्रखंड परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में अपनी मांगों को लेकर संघ द्वारा आंदोलन की घोषणा की गयी। बैठक का नेतृत्व संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के नेतृत्व में हुई । इस बैठक में रसोइयों के अलावे संगठन के बिहार प्रदेश का सदस्य राजेश कुमार ने भी भाग लिया।

 बैठक में मुख्य रूप से मानदेय बढ़ोतरी करने, बकाया मानदेय देने, प्रतिमाह मानदेय भुगतान करने की मांग सरकार से की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती हुई भीषण महंगाई में रसोइयों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सरकार से बार-बार रसोइयों के संतोषजनक मानदेय बढ़ोतरी करने की मांग रखी जा रही है, लेकिन सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि रसोइयों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी 4 मार्च को जमुई जिलाधिकारी का घेराव एवं आगामी 17, 18 एवं 19 मार्च को मुख्यमंत्री का घेराव गर्दनीबाग पटना में किया जाएगा । उन्होंने सभी रसोइयों को इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान भी किया। मौके पर इस बैठक में संजीत कुमार, रसोईया संगीता देवी, नसीमा खातून, रेखा देवी के अलावे कई रसोईया मौजूद थे।