Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर MCV में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान बेहोश हुआ छात्र, भर्ती

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर स्थित महाराजा चंद्रचूड़ विद्यामंदिर में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के 7वें दिन छात्र परीक्षा कक्ष में ही बेहोश हो गिर पड़ा। छात्र के अचानक बेहोश हो जाने से अन्य परीक्षार्थी सकते में आ गये। कक्षा में मौजूद वीक्षक ने इसकी सूचना केंद्राधीक्षक व दण्डाधिकारी को दी।
इस क्रम में परीक्षा केंद्र पर दण्डाधिकारी के रूप में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन द्वारा आनन फानन स्थिती में छात्र को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी एवं चि. पदा. डॉ. प्रदीप कुमार ने परीक्षार्थी का उपचार किया।
उक्त परीक्षार्थी की पहचान सीखा देवी और ओमप्रकाश राम के पुत्र गौतम कुमार के रूप में बताई गई है, जो डी.एस.एम. कॉलेज झाझा का छात्र हैं। उपचार के तकरीबन 45 मिनट बाद परीक्षार्थी गौतम की स्थिति सामान्य हुई। उपचारोप्रान्त छात्र गौतम के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी।