Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के दोनों केन्द्रों पर दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही इंटरमीडिएट परीक्षा




गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) : -

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। गिद्धौर प्रखंड के दो विद्यालयों में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था एवं निगरानी रखी जा रही थी। दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते नजर आए।


 इस दौरान प्रखंड के प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर में परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान संकाय के केमेस्ट्री विषय की परीक्षा में 655 छात्र छात्राओं ने मुख्य रूप से भाग लिया। वहीं 17 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये। परीक्षा की दूसरी पाली में आयोजित कला संकाय वर्ग के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 432 छात्र छात्राओं ने भाग लिया व 12 अनुपस्थित पाए गये।  इधर,  प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में आयोजित प्रथम पाली के विज्ञान संकाय के केमेस्ट्री विषय की परीक्षा में 423 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया व 12 छात्र अनुपस्थित पाये गये। वहीं, द्वितीय पाली में आयोजित हुए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 354 छात्र छात्राओं ने भाग लिया व 11 अनुपस्थित पाये गये।


उक्तांकित दोनो परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक मोहम्मद मंजूर आलम एवं ध्रुब कुमार पांडेय की निगरानी व दंडाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा एवं बीडीओ गोपाल कृष्णन एवं जोनल मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी व पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक किसुन राय एवं सहायक अवर निरीक्षक मो. सब्बीर अहमद सहित पुलिस बल के जवानों की कड़ी निगरानी में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन का विधिवत समापन हुआ।