Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्त में आये चोरों को छोड़ा, आक्रोशित हुए ग्रामीण, जताया विरोध

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क)-:  बीते रात्रि गिद्धौर रेलवे स्टेशन के सहायक प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी के रेलवे क्वाटर से अज्ञात चोरों ने क्वाटर का दरवाजा तोड़ हजारों रुपये के बेशकीमती समान सहित चालीस हजार रुपये मूल्य के दो बकरे की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई, जबकि गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर में रात्रि पहरा दे रहे संजय यादव द्वारा तत्क्षण चोरों के स्टेशन परिसर में मौजूद रहने की सूचना गिद्धौर पुलिस के रात्रि गश्ती कर रहे एस आई किशुन राय को दी।
थाने का घेराव करते ग्रामीण

 रात्रि प्रहरी संजय यादव ने बताया की सूचना पाकर किशुन राय पुलिस बल के साथ गिद्धौर रेलवे पहूंच  चार संदिग्ध लोगों को बिना नंबर की ऑटो के साथ गिरफ्तार भी कर लिया, जबकि दो लोग पुलिस को आते देख अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए, लेकिन रात्रि गश्ती पुलिस द्वारा बिना उन लोगो से पूछ ताछ किये ही उन सभी लोगो को सुबह होने से पहले ही छोड़ दिया गया। लोगोंं को इसकी भनक लगते ही सभी लोग गिद्धौर पुलिस के इस रवैये से नाराज हो गए, और बुधवार की सुबह गिद्धौर थाना परिसर का घेराव कर दिया। ग्रामीणों को गिद्धौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार एवं ए.एस.आई. नित्यानंद सिंह द्वारा उचित कार्यवाही का भरोसा दे उन्हें शांत करवाया गया।लेकिन हर रोज रात्रि में चोरों के जमघट से गिद्धौर स्टेशन रोड निवासी एवं रेल यात्रियों में भय का माहौल है।

- कहते है थानाध्यक्ष -

गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार कहते हैं कि, रात्रि गश्ती ड्यूटी में मौजूद एस आई किशुन राय द्वारा किन परिस्थिति में पकड़े गए लोगो को छोड़ा गया इसकी जानकारी मुझे नही है। उक्त मामले की पूरी छानबीन कर और स्टेशन परिसर क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती और दुरुस्त करवायी जायेगी।