सुपौल/पटना : पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को लेकर बिहार के सुपौल जिले में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया।
पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर कई प्रकार के आयोजन किये गए। अंतिम दिन गुरुवार को पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने विभिन्न जगहों पर शिविर लगा जनसेवा में रक्तदान महादान के बैनर तले रक्तदान किया।
पिपरा थाना परिसर में रक्तदान शिविर लगा थाना अध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस जवानों ने रक्तदान किया।जबकि सदर अस्पताल में लगाये गए शिविर में पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया।
मौके पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि रक्तदान को श्रेष्ठ दान माना जाता है। आये दिन सड़क दुर्घटना में खून की कमी से घायलों की मौत हो जाती है। जिसको लेकर पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस के जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सके।