ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा गांव के एक लाभुक ने आवास सहायक पर लगाया धांधली का आरोप, DM से लिखित शिकायत

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

प्रधानमंत्री आवास योजना में सहायक द्वारा धांधली करने को लेकर एक लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की गई।

शिकायतकर्ता गिद्धौर प्रखण्ड के मौरा गांव निवासी राम अवध रावत बताये जाते हैं जिन्होंने डीएम को सौंपे गए अपने आवेदन में अंकित किया है कि उनका घर मिट्टी एवं फूस का बना है। उसमे बड़ी मुश्किल से उनका रहना हो रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए जब उन्होंने आवास सहायक से संपर्क किया तो उनसे ₹1500 की मांग नजराने के रूप में की गई। आवास के आस में मजबूरन 1500 रुपये देने के बावजूद भी उनका मकान नहीं बन सका।  कुछ दिनों बाद आवास सहायक के  बदली हो जाने पर उनका पैसा डूब गया।  पीएम आवास योजना स्वीकृत करने के संदर्भ में दोबारा आवास सहायक उनका फोन उठाना वाजिब नहीं समझते।  पीड़ित श्री रावत ने डीएम धर्मेन्द्र कुमार से प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान दिलवाने की मांग की है।