गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
शनिवार को सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने सीएए एवं एनआरसी के विरोध में गंगरा पंचायत के धनियाठिका गांव अंतर्गत अल्पसंख्यक टोले का दौरा किया।
इस मौके पर विधायक बंटी चौधरी के साथ अल्पसंख्यक नेता जियाउल हक, मोहमद गुड्डू रहमानी सहित कई क्षेत्रीय नेतागण मौजुद थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए NRC काला कानून बताते हुए इसके विरोध में जिले में होनेवाले निर्धारित कार्यक्रम में क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से जुटने की अपील की।
इस दौरान धनियाठिका गांव वासियों ने कांग्रेसी विधायक बंटी चौधरी का पुरजोर स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद अलाउद्दीन अजीमुदिन अंसारी, मो. चांद रसीद,मोहम्मद रसीद डॉ. कासिम, डॉ. सद्दाम, हाफिज मुख्तार, मोहमद इरशाद, मोहम्मद महफूज आलम, तबारक अंसारी, मोहम्मद राजू अंसारी, मोहमद साबिर, मोहम्मद तनवीर, मो.साबिर, मोहम्मद यूसुफ,मोहमद सत्तार, मोहम्मद सऊद अंसारी के अलावे कई नेतागण व अल्पसंख्यक समुदाय के ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
शनिवार को सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने सीएए एवं एनआरसी के विरोध में गंगरा पंचायत के धनियाठिका गांव अंतर्गत अल्पसंख्यक टोले का दौरा किया।
इस मौके पर विधायक बंटी चौधरी के साथ अल्पसंख्यक नेता जियाउल हक, मोहमद गुड्डू रहमानी सहित कई क्षेत्रीय नेतागण मौजुद थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए NRC काला कानून बताते हुए इसके विरोध में जिले में होनेवाले निर्धारित कार्यक्रम में क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से जुटने की अपील की।
इस दौरान धनियाठिका गांव वासियों ने कांग्रेसी विधायक बंटी चौधरी का पुरजोर स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद अलाउद्दीन अजीमुदिन अंसारी, मो. चांद रसीद,मोहम्मद रसीद डॉ. कासिम, डॉ. सद्दाम, हाफिज मुख्तार, मोहमद इरशाद, मोहम्मद महफूज आलम, तबारक अंसारी, मोहम्मद राजू अंसारी, मोहमद साबिर, मोहम्मद तनवीर, मो.साबिर, मोहम्मद यूसुफ,मोहमद सत्तार, मोहम्मद सऊद अंसारी के अलावे कई नेतागण व अल्पसंख्यक समुदाय के ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।