गिद्धौर में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

गिद्धौर में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-   बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के आह्वान पर सभी शिक्षकों के द्वारा बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र से दुर्गा मंदिर गिद्धौर तक मसाल जुलूस निकाला गया ।

मशाल जुलूस में गिद्धौर प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लिया और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी  की । मशाल जुलूस कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक समान वेतन लेकर रहेंगे, समान वेतन है नियोजित शिक्षकों का संबैधानिक अधिकार, शिक्षक विरोधी सरकार मुर्दाबाद, 17 से रहेंगे हड़ताल पर जैसे नारे सड़क पर लगा रहे थे । इस दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह समन्वय समिति के राज्य कोर कमिटि के सदस्य आनंद कौशल सिंह ने कहा कि सरकार के डराने से शिक्षक डरने वाले नहीं है । नियमित शिक्षकों के समान वेतनमान की मांग को लेकर सभी नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगें । उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्वक हड़ताल करना शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है। कोई भी पदाधिकारी अगर शिक्षकों को डराने की कोशिश करेंगें तो सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया जाएगा । जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल व प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ट नारायण यादव ने कहा कि सभी शिक्षक ने आज मशाल जलाकर 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का संकल्प ले लिया है और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान सभी शिक्षक प्रतिदिन बीआरसी के सभी धरना भी देंगे ।


इस मशाल जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ यादव, महासचिव ब्रजेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत यादव,सचिव मंटू मंडल, उपाध्यक्ष कैलाशपति यादव, उमाशंकर प्रसाद, वंदना कुमारी,राजेश पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक, सचिव साबिर अंसारी, उपसचिव आशीष भारती, राजवंश केशरी, कुमार परवेज,अरुण मंडल,कंचन कुमारी,मुरारी गुप्ता,प्रेमनाथ केशरी, सौरभ कुमार, वसीम अकरम, नागेंद्र नाथ, अरुण यादव, मदन सिंह,विक्रम कुमार, अशोक पासवान, सुजाता कुमारी, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Post Top Ad -