बेगूसराय | अनूप नारायण :
मंगलवार को बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड के बीआरसी में बिहार शिक्षक संघर्ष सम्यवय समिति के बैनर तले हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे सम्मानित शिक्षकों के समर्थन में रजनीकांत पाठक शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से अपील करता हूँ कि यथाशीघ्र शिक्षकों के मांग यथा सामान काम समान वेतन,पुराने शिक्षकों के आधार पर तमाम सुविधाओं, राज्यकर्मी का दर्जा आदि मांगो को मान कर हड़ताल समाप्त करवाये।
बिहार सिने एसोशियसन के अध्यक्ष अमीय जी द्वारा 38 जिलों में इस आंदोलन का समर्थन किया।
आंदोलन में मुख्य रूप से विपुल कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद साहिद, मो मेहताब, मो. फिरोज, सरोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय अनन्त, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, मीना कुमारी, रेहाना खातून, ममता कुमारी मौजूद रहे।