सिमुलतला : शिवानन्द भाई की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिमा का हुआ अनावरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

सिमुलतला : शिवानन्द भाई की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिमा का हुआ अनावरण



सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

जयप्रकाश नारायण उच्च विद्यालय सिमुलतला एवं सर्वोदय आश्रम के संस्थापक गांधीवादी स्व शिवानन्द भाई के दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा स्थापित विद्यालय परिसर में उनके पुत्र समाजसेवी विमलेश झा के द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया।

उक्त पुण्योत्सव में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए महाराष्ट्र सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई, जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, नावार्ड के महासचिव डा विशेश्वर मिश्र, केएसएस कालेज लखीसराय के पूर्व प्राचार्य रामावतार सिंह, दिल्ली के चर्चित पत्रकार आशुतोष पाठक, नई दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा केदार मंडल, एसएसबी कमांडेंट अजित कुमार , राधा मेमोरियल अकैडमी के डायरेक्टर दिवाकर सिंह, स्थानीय नेता अशोक सिंह,  आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात माल्यार्पण कर प्रतिमा का अनावरण किया गया।मंच संचालन सिमुलतला आवासीय विद्यालय के उपप्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने किया जहां स्व शिवानन्द भाई के यादगार लम्हो को याद किया। सभी अतिथियों ने उनके गुण को समाज के लोगों से अनुसरण करने का आह्वान किया।साथ ही उनके जीवन मे संघर्ष और सामाजिक सहयोग की ब्याख्या की गयी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित कुशवाहा, समाजसेवी संतोष सिंह, मंगु सिंह, सुरेश चौधरी, आवासीय विद्यालय के शिक्षक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -