रानी चटर्जी बोलीं - मेरी किसी फिल्म में अब नहीं होगा आइटम नंबर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

रानी चटर्जी बोलीं - मेरी किसी फिल्म में अब नहीं होगा आइटम नंबर


मनोरंजन | अनूप नारायण :
भोजपुरी फिल्मों की सदाबहार अभिनेत्री रानी चटर्जी भोजपुरी अश्लीलता विरोधी अभियान के समर्थन में कहा उनकी किसी फिल्म में अब नहीं होगा आइटम नंबर। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो लोग इस भ्रम में है कि उनसे भोजपुरी है वह मूर्ख है। भोजपुरी किसी के दम पर नहीं सभी भोजपुरी के दम पर है। जो खुद को भोजपुरी का तारणहार समझ रहे हैं दरअसल बनी भोजपुरी भाषा और भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े दुश्मन है.

प्रतिभा संपन्न कलाकारों को दरकिनार कर गुटबाजी के बल पर भोजपुरी सिनेमा की गलत परिभाषा रचने वाले लोग यह भूल चुके हैं कि जो दर्शक कलाकारों पर फूल बरसाते हैं जब रुठ जाते हैं तो उनके हाथों में भी पत्थर आ जाता है भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी भाषा का कल्याण चाहने वाले लोगों को आपसी मनमुटाव भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है . भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह मनोज तिवारी रवि किशन सरीखे कलाकारों से सीखने की जरूरत है नए कलाकारों को . किसी खास कलाकार या फिल्म को टारगेट कर अपनी भड़ास निकालने वाले लोग भी भोजपुरी के कल्याण के लिए नहीं भोजपुरी के विनाश के लिए काम कर रहे हैं गलत को सही रास्ते पर लाने वाले लोगों का होगा समर्थन.

Post Top Ad -