जमुई : धनवे गांव पहुंची साईकिल यात्रा की टीम, बच्चों के बीच लगाए 30 पौधे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

जमुई : धनवे गांव पहुंची साईकिल यात्रा की टीम, बच्चों के बीच लगाए 30 पौधे



जमुई : 
पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को गति प्रदान करते हुए साईकिल यात्रा एक विचार मंच की 15 सदस्यी टीम रविवार को अपने 216वें यात्रा के क्रम में सिकंदरा प्रखण्ड के धनवे ग्राम पहुँची। जहाँ लखरानी प्रगतिशील आवासीय विद्यालय, धनवे में समूह के प्रयास से विद्यालय प्रांगण एवं आस पास के निजी जमीन पर 30 पौधों का रोपण हुआ।
मौके पर मौजूद केनरा बैंक खैरा के शाखा प्रबंधक राजकमल ने लगाए गए पौधे की सुरक्षा का भार लेते हुए बताया गया पर्यावरण संरक्षण हमलोग द्वारा सामूहिक प्रयास से ही निपटा जा सकता है, इसमें जहाँ तक संभव हो सके लोग अपने स्तर से पौधा रोपण कर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विचारमंच के सदस्य विवेक कुमार ने बताया कि पर्यावरण पर प्रदुषण भारी पड़ रहा है। इसके लिए पेड़ पौधे और हरियाली को बढ़ावा देना आवश्यक हो जाता है जिससे भारत जैसे देश को स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषणमुक्त बनाया जा सकता है।

वहीं, पर्यावरण के प्रति अपने अपने विचारों को साझा करते हुए विद्यालय संचालक मनोहर कुमार सिंह बताते हैं कि  दैनिक कार्यो से लेकर तो बड़े से बड़े कार्यो मे तक हमने अपने वातावरण को दूषित कर लिया है। इससे हमारा वर्तमान और भविष्य दोनों अंधकार की ओर जा रहा है। जरूरत है अधिक से अधिक पेड़ लगाने की तभी इस विप्पत्ति से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर केनरा बैंक के प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह, विश्वजीत पराशर सहित मंच के सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, सचिराज पद्माकर, विनय कुमार तांती, शेखर कुमार, शैलेश भारद्वाज, अभिषेक आनंद, राजीव कुमार,  बंटी कुमार, विकाश कुमार, सुशांत शेखर, शेखर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण धीरज कुमार, आर्यन कुमार, आदित्य कुमार, शिवम कुमार, परी अराध्या, राजीव रंजन, प्रत्युष कुमार, मणिकांत कुमार, दीपक कुमार, प्रखर प्रियदर्शी, संजीव कुमार आदि को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया गया।

Post Top Ad -