गिद्धौर : बाबा कोकिलचन्द धाम गंगरा में वार्षिक महाआरती 10 को


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत बाबा कोकिलचंद धाम ग में 11वाँ वार्षिक महाआरती सह सत्यनारायण व्रत कथा पूजन का आयोजन आगामी 10 फरवरी को किया जाएगा।


उक्त आशय की जानकारी साझा करते हुए बाबा कोकिलचन्द विचारमंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि वर्ष 2009 से ही बाबा कोकिलचन्द का सामुहिक ग्राम्य सोमवारी आरती शुभारम्भ हुआ था  जिसका 11वाँ वर्ष पूर्ण होने को है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अविरल चल रहे इस सोमवारी आरती एवं बाबा मंदिर निर्माण कार्य को  आगे बढाने को लेकर अपील की है।
Previous Post Next Post