पढ़ाई के साथ सोशल वर्क भी कर रहे हैं पटना के ये युवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

पढ़ाई के साथ सोशल वर्क भी कर रहे हैं पटना के ये युवा


पटना | अभिनव शेखर [Edited by: Sushant] :
आज कल के युवा में एक अलग ही जोश दिख रहा है. वो पढ़ने के साथ साथ सामाजिक कार्य भी के रहे है. "उमंग" एक ज़िंदगी के नाम से सोशल वर्क कर रहे पटना कॉलेज के विभांशु उमंग, बीआईटी पटना  के ऋषभ युडी एवं आदर्श राज ने भीषण ठंड से बचने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को पाटलिपुत्र स्टेशन के निकट जरूरतमंदो में गरम कपड़े एवं बच्चों में खिलौने वितरित किये. इन सारे कपड़ों को उन्होंने पटना के ही कुछ घरों से इकट्ठे कर जरूरतमंदो के वितरित किये. इन युवाओं का कहना है कि उनको मानव सेवा के इस तरह के कार्य करने में बहुत खुशी मिलती है. जरूरतमंदो के चेहरे की खुशी देख कर उन्हें बहुत सुकून मिलता है.

Post Top Ad -