लालू, राबड़ी राज का वास्तविक पोस्टर बनाया जाए, तो नई पीढ़ी कांप जाएगी : सुशील मोदी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 4 January 2020

लालू, राबड़ी राज का वास्तविक पोस्टर बनाया जाए, तो नई पीढ़ी कांप जाएगी : सुशील मोदी


4 JAN 2020

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) भी शुक्रवार को बिहार में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स में कूद गए। उन्होंने कहा कि यदि 1990-2005 के बिहार का वास्तविक पोस्टर बनाया जाए, तो वह इतना भयावह होगा कि नई पीढ़ी कांप जाएगी।

इस दौरान मोदी ने जद (यू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी पर कहा कि जो बीत गई सो बात गई।

मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा है। मोदी ने ट्वीट कर लिखा, लालू-राबड़ी शासित बिहार के बारे में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें न तो कुछ नया है, न कोई गलतबयानी की गई है। पोस्टर में डेढ़ दशक के अंधेरे दौर की कुछ ऐसी बातों की याद दिलाई गई है, जिनकी कठोर सचाई लोगों ने भोगी है। लालू प्रसाद बताएं कि उनके समय लाखों लोगों को पलायन क्यों करना पड़ा था?

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, यदि 1990-2005 के बिहार का वास्तविक पोस्टर बनाया जाए, तो वह इतना भयावह होगा कि नई पीढ़ी कांप जाएगी। जो लोग सच देखने का साहस रखते हों, उन्हें बिहार के हालात पर बनी दो फिल्में गंगाजल और अपहरण यू-ट्यूब से डाउनलोड कर अवश्य देखनी चाहिए। ये दोनों फिल्में भाजपा ने नहीं, मशहूर बिहारी निर्देशक प्रकाश झा ने बनाई थीं। एक पोस्टर पर भड़के

राजद के नेता इन फिल्मों के बारे में क्या कहेंगे?

गौरतलब है कि इन दिनों जद (यू) और राजद के बीच शहर में पोस्टर लगाकर एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है।

इस बीच, जद (यू) और भाजपा के बीच तानातनी के रिश्ते के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि राजग के विषय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि सब ठीक है। उन्होंने इस दौरान नए वर्ष पर प्रशांत किशोर द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी पर कहा कि जो बीत गई वह बात गई। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नए साल में राजग से कटुता और अविश्वास दूर होगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व प्रशांत किशोर ने सुमो को परिस्थितियों का उपमुख्यमंत्री बताया था।

Post Top Ad