भोजपुरी अभिनेता राघव नैय्यर ने सुनील शेट्टी के साथ किया गोवा में परफॉर्म - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 11 जनवरी 2020

भोजपुरी अभिनेता राघव नैय्यर ने सुनील शेट्टी के साथ किया गोवा में परफॉर्म


मनोरंजन [अनूप नारायण] :
राघव नैय्यर ने कल देर शाम बॉलीवुड में अन्‍ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ गोवा के नंबर वन कैसीनो कैसीनो प्राइड में परफॉर्म करते नजर आये। इस दौरान उन्‍होंने अन्‍ना के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पावर पैक परफॉर्मेंस दी, जिस पर कैसीनो में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। राघव नैय्यर भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के पहले कलाकार हैं, जिन्‍होंने सुनील शेट्टी के साथ पहली बार इतने बड़े मंच पर परफॉर्म किया।

राघव नैय्यर मौजूदा दौर में पहले ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने शोज अक्‍सर बॉलीवुड सेलेब्‍स के साथ करते नजर आ जाते हैं। राघव नैय्यर आने वाले दिनों में बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं। साथ ही उनकी कई भोजपुरी फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफिस पर आयेंगी। उन्‍होंने अपनी पहली ही फिल्‍म ‘हल्‍फा मचा के गईल’ से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। उस फिल्‍म में भी बॉलीवुड के कई मंजे हुए कलाकार नजर आये थे, जिन्‍होंने राघव नैय्यर की जमकर तारीफ की थी।

Post Top Ad -