सोनो (मदन शर्मा) Edited by-अभिषेक:-
- सोनो पुलिस ने आरडीएक्स एवं बाईक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि ये दोनों अपराधी सोनो झाझा मुख्य पथ लोहा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दोनो अपराधी झाझा की ओर से आ रहे थे और बाईक मे लगभग 1 किलो आरडीएक्स डिक्की मे रखा हुआ था और कहीं बड़े धटना की देने की योजना में चल रहे थे। ये दोनो अपराधी मंटु मांझी (पिता-स्व०शिवन मांझी उम्र 35 वर्ष) साकिन सोनेलटाँड़ थाना चरकापत्थर और राम खेलाबन यादव ( पिता-फुलो यादव,उम्र 32 वर्ष) साकिन कुहिला ,थाना सोनो के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बाताया है कि रामखेलावन यादव व मंटु मांझी की सांठगांठ बड़े नक्सलियों या अपराधियों से है। इन दोनों अपराधी ने हथियार व आरडीएक्स बड़े नक्सलियों या बड़े अपराधियों को पहुँचाने की काम व चोरी-लुटपाट करते थे।अपराधी मंटु मांझी पर चरकापत्थर थाने में कई काण्डों में अभियुक्त भी रह चुके हैं। करमटिया जंगल के लुटकांड में इनकी संलिप्तता जताई जा रही हैं। मंटु मांझी कुख्यात अपराधी झिरखु मांझी गिरोह के होने की संभावना भी सोनो पुलिस द्वारा बताई गई।
Social Plugin