Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर PHC : मिशन परिवार विकास अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया।


इस दौरान परिवार नियोजन को लेकर हम दो हमारे दो के तर्ज पर नारे भी लगाए गए। रैली के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर गिद्धौर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी ने बताया कि विभागीय निर्देशन पर मिशन परिवार विकास अभियान शुरूआत की गयी है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान दंपति आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर ज़ोर दिया जाएगा।
मौके पर बीसीएम निधि कुमार, डाटा ऑपरेटर मोहन कुमार दास, एसपीएफ मनोज कुमार, वरीय क्लर्क रामपुकार दास, के अलावे दर्जनों एएनएम व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।