ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर PHC : 14 महिलाओं ने कराया परिवार नियोजन



( गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क ) :-

 गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये हुए कुल 14 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।
 निजी संस्था द्वारा आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा में भाग लेकर 'हम दो -हमारे दो' के तर्ज पर के परिवार नियोजन करवाया गया।


मौके पर अस्पताल परिसर में  इसके लिए निबन्धन कराया गया। इनमें से कुल 14 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ। वहीं कुछ महिलाओं का जांच पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें इस पखवारे से दूर रखा गया। मौके पर निजी संस्था के कर्मी सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे।