गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बने 5 योजनाओं का उद्घाटन करने मंगलवार को झाझा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत धोबघट गाँव पहुँचे।
गांव के वार्ड संख्या 13 में उन्होंने फीता काटकर बिहार सरकार के 5 योजनाओं का शुभ उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. रविंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से हर गाँव के गली की तस्वीर बदल रही है। यहां वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति वार्ड संख्या 13 के द्वारा जो कार्य किया गया, वह काफी सराहनीय है। विधायक ने वार्ड के अध्यक्ष बेबी देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जिस तरह से बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, वह बहुत ही सराहनीय है। मैं अपने विधायक फंड से भी इस वार्ड में और कार्य करवाऊँगा।
इस अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन, प्रखंड प्रमुख शंभू केशरी, उप मुखिया सह प्रखंड वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष बेबी देवी, वार्ड सचिव केदार सिंह, समाजसेवी मनोहर सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कल्याण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला सह संयोजक कुणाल सिंह, बुद्धू मांझी, मनोज मांझी, अनीता मंडल, वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य रामानंद सिंह, काजू सिंह के अलावे अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।