Breaking News

6/recent/ticker-posts

लगातार तीसरी बार कृभको के निदेशक निर्वाचित किये गए बिहार के डॉ. सुनील


10 JAN 2020

पटना [अनूप नारायण] :
बिहार के डॉ. सुनील कुमार सिंह लगातार तीसरी बार कृभको नई दिल्ली के निदेशक पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। बिहार से एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जो निर्विरोध चुने गये हैं। नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के सभागार में गुरुवार को कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) की विशेष आमसभा आयोजित में निदेशक मंडल का चुनाव किया गया और निर्विरोध निदेशक घोषित किया गया। डॉ.सुनील कुमार सिंह को उत्तर पूर्व के राज्यों से पांच वर्षों के लिए निदेशक बनाया गया है।बताया जाता है कि कृभको के निदेशक मंडल में पूरे देश से आठ सदस्यों का चुनाव होना था। इसमें एक सीट पर पूरी गहमागहमी के साथ चुनाव हुआ जिसमें गुजरात के मगन भाई पटेल निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य सदस्यों को निर्विरोध घोषित किया गया है। सहकारिता आन्दोलन के सर्वमान्य नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव को कृभको का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है। विदित हो कि डॉ. सुनील बिस्कोमान के अध्यक्ष के साथ-साथ देश के अनेक शीर्ष सहकारी संस्थाओं नेफेड नई दिल्ली के उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नर्द दिल्ली पोटाश लिमिटेड, कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया, फिल्म फेडरेशन पुणे में बैकुंठ मेहता राष्ट्रीय संस्थान में भी निदेशक पद पर कार्यरत हैं। इससे राज्य के लोगों व किसानों को इन संस्थाओं का समय-समय पर भरपूर लाभ मिलता रहा है।