झाझा प्रखंड के दर्जनों गांवों में KYP के लिए की गई कैम्पेनिंग

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】  :-

बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के लिए झाझा प्रखंड क्षेत्र के धमना, दिघरा, गोविंदपुर, काशीकुंड, सीतूचक व  संसारपुर में जनसम्पर्क मुहिम चलाया गया।


 मुहिम में मुख्य रूप से भाग ले रहे जमुई से बीडीई प्रभात कुमार एवं गिद्धौर एसडीसी के पल्लव कुमार ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना ये अवगत कराकर कुशल युवा प्रोग्राम की विस्तृत जानकरियां साझा की। कैम्पेनिंग के दौरान शिविर लगाकर मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, एवं कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी) की जानकारी दी, जिसके बाद दर्जनों युवाओं ने अपना नाम,  मोबाइल नम्बर सहित अन्य आवश्यक विवरण को दर्ज करवाया।
मौके पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के प्रतिनिधि अभिलाष कुमार, एवं स्थानीय सहयोगी रोशन कुमार ने अपना अहम योगदान दिया।

Promo

Header Ads