Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के कोसमा आहार पहुंचकर BDO व थानाध्यक्ष ने वस्तु-स्थिति का लिया जायजा

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गुरुवार की दोपहर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष बानाडीह के कोसमा आहार पहुंचे और वस्तु-स्थिति का जायजा लिया।


 जानकारी के लिए बता दें कि बीते 10 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोसमा आहार और जल-जीवन हरियाली योजना का अवलोकन करने पहुंचे थे। जिनके जाने के पश्चात बानाडीह के खूबसूरती पर ग्रहण लग गया था। कूप धँस गया, सड़के उखड़ गई, छत गायब थी। विकास का ये आडम्बर अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद प्रशासन की चहल कदमी देखी जा रही है। कोसमा आहार पहुंचकर बीडीओ गोपाल कृष्णन ने ग्रामीणों से पूछताछ कर पूरे वस्तु-स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार व बीडीओ गोपाल कृष्णन को इस योजना की वास्तविक और जमीनी हकीकत से अवगत कराया। मौके पर एस आई बिपिन कुमार राय, ऑफिस अटेंडेंट वाजपेयी जी, सहित दर्जनों की संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।