जमुई : एबीवीपी के नगर सह मंत्री उज्वल राज की अध्यक्षता में बुधवार को के. के. एम. कॉलेज में एक बैठक आयोजित की गई।
मौके पर एबीवीपी के सोशल मीडिया प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि जेएनयू में वामपंथी ने एबीवीपी कार्यकर्ता को बुरी तरह से पीटा जिसमें एबीवीपी के 25 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल गये। उन्होंने कहा कि वामपंथी छात्र संगठन द्वारा यहाँ अघोषित युद्ध शुरू कर दिया है।
वहीं छात्र नेता आजाद राय ने कहा कि जेएनयू में जहां आम छात्र शांतिपूर्ण से पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें वामपंथी विश्वविद्यालय में हर तरह से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। एबीवीपी इस प्रकार के संगठनो पर रोक लगाने की मांग करती हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलाब सिंह व रतन सिंह ने कहा कि अइसा व एसएफ़आई जैसे संगठन हमेशा कैंपस में देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पायी गयी है। वे केंपस के माहौल को खराब करना चाहती है। एबीवीपी ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर अविलंब कार्रवाई की माँग करती है। इस मौके पर उपस्थित शैलेश भारद्वाज, राजबब्बर सिंह, मुन्ना कुमार, शांतनु कुमार, केशव कुमार, उज्वल कुमार व अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।