गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखण्ड के गंगरा पंचायत में खेले जा रहे जेबीके क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को अलखपुरा और गिद्धौर के बीच खेला गया।
अलखपुरा टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। जबाब मे खेलने उतरी गिद्धौर की टीम बहुत ही रोमांचक मुकाबले मे 14 रनों से हार गई। प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब 29 रन और 1 विकेट लेने के लिए पियूष को अभिवावक स्वरूप ग्रामीण मानिकांत सिंह के द्वारा दिया गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीण व सैंकड़ों की संख्यां में खेल प्रेमी मौजूद थे।