जिला क्रिकेट लीग के मैच में एसीसी जमुई ने जेसीसी जमुई को 7 विकेट से हराया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 6 January 2020

जिला क्रिकेट लीग के मैच में एसीसी जमुई ने जेसीसी जमुई को 7 विकेट से हराया


6  JAN 2020

जमुई : सोमवार को स्थानीय एसकेएस स्टेडियम में खेले गए जिला क्रिकेट लीग के एक मैच में एसीसी जमुई ने जेसीसी जमुई काे आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। आज टॉस जेसीसी ने जीता ओर पहले बल्लेेबाजी का निर्णय लिया। उसका यह निर्णय उस समय उल्टा पड़ गया जब उसके बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गए। अाखिरकार उसकी पूरी टीम निर्धारित 35 ओवर की बजाय 19.1 ओवर में 111 रन बना कर आल आउट हो गई। उसकी ओर से सुजीत ने 32 रन व फहीम ने 14 रन बनाएं। एसीसी की ओर से सलमान ने 4 रन देकर 4 विकेट व रोहित ने 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी के बल्लेबाजों ने सावधानी से रन बनाना शुरू किया और 21.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से अजीत ने नाबाद 48 रन व अब्दुर ने नाबाद 45 रन बनाएं। जेसीसी की ओर से भानु ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से एसीसी ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।

Post Top Ad