सूचना क्रान्ति के दौर में ग्रीटिंग कार्ड ने तोड़ा दम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 1 जनवरी 2020

सूचना क्रान्ति के दौर में ग्रीटिंग कार्ड ने तोड़ा दम




न्यूज़ डेस्क| अभिषेक कुमार झा

नये साल के स्वागत की तैयारियां जोरशोर से शुरु है। हालांकि बदलते परिवेश में एक-दूसरे को बधाई देने के तौर- तरीके पर व्यापक बदलाव आया है।



कभी सन्देश और भावनाएं व्यक्त करने का जरिया बना ग्रीटिंग्स अब सूचना क्रान्ति के इस दौर में दम तोड़ चुका है। ग्रीटिंग कार्ड देकर लोगों को नववर्ष विश करना  अब बीते जमाने की बात हो चुकी है । अब सोशल मीडिया पर ही बधाइयों का तांता लगता है।


महज एक दशक पहले तक नववर्ष की बधाइयां ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से दी जाती थी। हांलाकि सूचना क्रांति ने ग्रीटिंग कार्ड प्रथा को समाप्त करने में महती भूमिका निभाई है। रही-सही कसर सोशल मीडिया ने पूरी कर दी।  यही कारण है कि नए वर्ष के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड बेचकर हजारों कमाने वाले हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। आलम यह है, कि दो-तीन वर्ष पुराने स्टाक के कार्ड धूल फांक रहे हैं। यदा कदा किसी को ग्रीटिंग कार्ड की खरीदारी करते देखा जा रहा है।


झाझा डीएसपी आवास के समीप स्थित श्रृंगार दुकान के प्रो. चंदन शर्मा बताते हैं कि नववर्ष और क्रिसमस आते ही बाजार  ग्रीटिंग कार्ड से पट जाती थी , तथा खरीदारों का दुकानों पर तांता लग जाता था। लेकिन अब बाजारों में इक्का-दुक्का ही ग्रीटिंग कार्ड की दुकानें देखी जा रही है। फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए  चाहने वालों को अपनी भावना से अवगत करा देते हैं। लिहाजा हम दुकानदारों का बचा-खुचा बिजनेस भी सोशल मीडिया ने छीन लिया है।

Post Top Ad -