गिद्धौर थाने के इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, जानिए कौन कहाँ गए - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

गिद्धौर थाने के इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, जानिए कौन कहाँ गए



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

क्राइम कंट्रोल और अपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने तकरीबन ढाई दर्जन पुलिसकर्मियों पर तबादले की कलम चलाई है। इसी क्रम में गिद्धौर थाना भी एसपी के तबादले सूची से अछूता न रहा।


- किनका कहाँ हुआ पोस्टिंग -

1). गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरिक्षक अक्षय कुमार को जमुई थाना में पदस्थापित किया गया है।

2). गिद्धौर थाना में कार्यरत पुअनि संजय कुमार-2 को चकाई थाना में पोस्टिंग दी गयी है।


3). गिद्धौर थाना में कार्यरत पु.अ.नि. विपिन कुमार राय को लक्ष्मीपुर थाना में तबादला किया गया है।


4). गिद्धौर थाना में कार्यरत स.अ.नि. सलीमउद्दीन खां को सोनो थाना में पदस्थापित किया गया है।


*- गिद्धौर में किनकी हुई है पोस्टिंग -*

1). जमुई थाना में कार्यरत रामकृष्ण राय को गिद्धौर थाना में पोस्टिंग दी गयी है।

2). लक्ष्मीपुर थाना में कार्यरत पु.अ.नि. मनोज कुमार अब गिद्धौर थाना में नजर आयेंगे।

3). सोनो थाना में कार्यरत सअनि मु. शबीर अहमद अब गिद्धौर थाना में योगदान देगें।

कार्यालय से जारी हुए आधिकारिक आदेश के बाद तबादले की सूची में नामित पुलिसकर्मी अपने निर्धारित थाने में योगदान देने की तैयारी में जुट गए हैं।

Post Top Ad -