【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
बिहार मुक्त विद्यालयी एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) पटना के तत्वावधान में आगामी 20-24 जनवरी तक दो - दो पालियों में प्रायोगिक परीक्षाएं संपादित की जाएंगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्लस टू महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामन्दिर गिद्धौर के शिक्षक सह बोर्ड के उप-समन्वयक कृष्णकान्त झा ने बताया कि बोर्ड के आदेशानुसार विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की तालिका प्रवेश पत्र में बोर्ड द्वारा अंकित कर दी गयी है।
श्री झा ने कहा कि परीक्षार्थी ससमय अपने-अपने अध्ययन केंद्र पर आकर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हों अन्यथा परीक्षा परिणाम पेंडिंग रह जायेगा।
बिहार मुक्त विद्यालयी एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) पटना के तत्वावधान में आगामी 20-24 जनवरी तक दो - दो पालियों में प्रायोगिक परीक्षाएं संपादित की जाएंगी।
श्री झा ने कहा कि परीक्षार्थी ससमय अपने-अपने अध्ययन केंद्र पर आकर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हों अन्यथा परीक्षा परिणाम पेंडिंग रह जायेगा।