【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह में जल जीवन हरियाली योजना के दौरे पर आगामी 10 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होगा।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे की जानकारी सरकार के अपर सचिव के द्वारा शेड्यूल जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 जनवरी को अपने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सातवें चरण में जमुई जिला पहुंच रहे हैं।
इस दौरान सीएम के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के अलावा अन्य विभिन्न योजना का भी अवलोकन किया जाएगा।
इसके पश्चात कृषि विभाग के तहत मृदा संरक्षण योजना के तहत सिंचाई, कूप निर्माण, जैविक खेत, कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग का भी अवलोकन होगा। गिद्धौर में सीएम के कार्यक्रम के पश्चात सीएम नीतीश कुमार भीम बांध की ओर रवाना हो जाएंगे।