सिमुलतला CC ने MMCC जमुई को 151 रनो से हराया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 4 January 2020

सिमुलतला CC ने MMCC जमुई को 151 रनो से हराया

जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- 

शनिवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग के तहत खेले गए एक मैच में सिमुलतला सीसी ने एमएससीसी जमुई को अासानी से 151 रनो से हरा कर क्वाटर फाईनल की ओर एक कदम ओर बढ़ा दिया है।


 आज सुबह टांस सिमुलतला ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया उसका यह निर्णय उस समय सही साबित हुआ जब उसके बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाना शुरू कर दिया। उसने निर्धारित 35  ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रनों का संघर्ष पूर्ण स्कोर खड़ा किया उसकी ओर से संजीत ने 66 रन, शुभादीप ने 49 रन व राजा ने 38 रनों का योगदान किया। उसके अधिकतर विकेट स्लॉग ओवर में तेजी से रन बनाने के प्रयास में गिरे। एमएससीसी की ओर से राेहित राय ने 32 रन देकर 3 विकेट व दीपक ने 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएससीसी जमुई के बल्लेबाज बड़ स्कोर को दबाब में आ गए व एक के बाद एक विकेट गिरता चला गया। आखिरकार एमएससीसी की पूरी टीम मात्र 18.3 ओवर में 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। उसकी ओर से राघवेन्द्र  ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। सिमुलतला की ओर से राजीव ने 21 रन देकर 3 विकेट, कुमोद ने 17 रन देकर 2 विकेट व किशन न े28 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस प्रकार सिमुलतला ने अासानी से मैच 151 रनों से जीत लिया।

Post Top Ad