【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
ऑल इंडिया बैंक यूनियन के आह्वाहन पर गिद्धौर के विभिन्न बैंकों में ताले लटकते रहे। शुक्रवार को यूनियन के समर्थन में गिद्धौर के तमाम नेशनलाइज बैंक बन्द रहे। इसको लेकर अगले दिन रविवार रहने के कारण अब बैंक सीधे 3 फरवरी को खुलेंगे।
बता दें, जनवरी महीने में बैंकों की यह दूसरी हड़ताल है। इससे पहले बीते 08/01/2020 को भारत बंद के दौरान गिद्धौर के कुछ बैंकों पर बन्दी का असर दिखा था। वेतन संशोधन सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनियन के आह्वान पर तमाम बैंकों के दो दिवसीय हड़ताल पर जाने से वेतन और पेंशन को लेकर ग्राहकों को काफी परेशानी में देखा गया। वहीं हड़ताल के दौरान एटीएम से कैश निकासी में किल्लत बनी रही। परिणामतः कैश के लिए सीएसपी ही ग्राहकों के लिए एक मात्र विकल्प रहा।
ऑल इंडिया बैंक यूनियन के आह्वाहन पर गिद्धौर के विभिन्न बैंकों में ताले लटकते रहे। शुक्रवार को यूनियन के समर्थन में गिद्धौर के तमाम नेशनलाइज बैंक बन्द रहे। इसको लेकर अगले दिन रविवार रहने के कारण अब बैंक सीधे 3 फरवरी को खुलेंगे।
बता दें, जनवरी महीने में बैंकों की यह दूसरी हड़ताल है। इससे पहले बीते 08/01/2020 को भारत बंद के दौरान गिद्धौर के कुछ बैंकों पर बन्दी का असर दिखा था। वेतन संशोधन सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनियन के आह्वान पर तमाम बैंकों के दो दिवसीय हड़ताल पर जाने से वेतन और पेंशन को लेकर ग्राहकों को काफी परेशानी में देखा गया। वहीं हड़ताल के दौरान एटीएम से कैश निकासी में किल्लत बनी रही। परिणामतः कैश के लिए सीएसपी ही ग्राहकों के लिए एक मात्र विकल्प रहा।
Social Plugin