Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : विभागीय स्तर पर सरकारी कार्यों में बिचौलिया गिरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को मोर्चा के सदस्य कल्याण सिंह कुणाल सिंह एवं अजित झा के संयुक्त नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय प्रोत्साहन राशि मे नियमितता कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि समन्वित योजनाओ का किसानों को अक्षरसः लाभ नही दिए जाने व सरकार के योजनाओ का बंदरबांट कर आमजनों की हकमारी करने से सम्बंधित विषयों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. 
इस अवसर पर जन संघर्ष मोर्चा के सदस्य  कल्याण सिंह एवं कुणाल सिंह ने सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के नाम पर लूट खसोट, शौचालय प्रोत्साहन राशि मे अवैध वसूली कृषि से जुड़े हितकारी योजनाओं से आम अवाम को वंचित रखे जाने एवं क्षेत्र में सरकारी योजनाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर स्थानीय प्रसासन को जन समस्या से जुड़े विकास के मार्ग में अवरोध पैदा होने वाले इन जटिल समस्यों से स्थानीय प्रसासन का ध्यान आकृष्ट कराया. 
वहीं सरकारी योजनाओ में व्यापक अनियमितता के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप जनहित में सरकार से मिलने वाले जनहितकारी योजनाओं का अक्षरसः लाभ दिलाने को ले संबंधित समस्यों के निराकारण की बात बीडीओ से कही. 
वहीं इस संदर्भ में बीडीओ गोपाल कृष्णन ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओ से लाभान्वित कराने को लेकर हम प्रतिबद्ध है, योजनाओं में गड़बड़ी व बिचौलिया गिरी की शिकायत लोगों से मिली है मेरे द्वारा जनहित में शिकायत कोषांग गठित कर दिया गया है.
सरकार के योजनाओ के नाम पर जनता को भर्मित करने वालों पर स्थानीय प्रसासन गंभीर है ऐसे लोगों को चिन्हित कर विभागीय स्तर पर अनुषाशानात्मक करवाई की जायेगी. इस मौके पर धरना प्रदर्शन में ग्रमीण बिमल कुमार मिश्रा, बिपुल कुमार, रेखा देवी, रमाकांत सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, कारू मांझी, सुरेंद्र यादव, सुदर्शन रावत, मोहन यादव, नगीना सिंह, मनोज कुमार, सनोज रावत, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुनील सिंह, महादेव यादव, संजीव झा, गोरेलाल यादव श्याम सुंदर यादव, अरविंद मिस्त्री, चंद्रशेखर यादव, सुरेश भगत, श्याम सुंदर यादव, टुनटुन सिंह, महेश सिंह, भोला यादव, विकास यादव, सरयुग रावत सहित दर्जनों लोगों ने अपनी आवाज को अपनी समस्याओं को ले इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से बुलंद किया।