उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा - अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीएम बना रहे मानव श्रृंखला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 18 जनवरी 2020

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा - अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीएम बना रहे मानव श्रृंखला

पटना [प्रियंका/सुशान्त] : पटना स्थित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामी छुपाने के लिए मानव श्रृंखला कर रहे हैं. बिहार में घोर अशिक्षा, बेरोजगारी, रेप, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है. उन्होंने अपना नारा देते हुए कहा कि हमें चाहिए शिक्षा और रोजगार. इसके लिए मानव कतार बनाई जानी चाहिए. जिस दिन 19 जनवरी को नीतीश कुमार के आवाहन पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, उस दिन बिहार के सभी स्कूलों के शिक्षकों को मानव श्रृंखला में लगाया जाएगा. जबकि उन शिक्षकों का काम बच्चों को शिक्षा देना है, ना कि मानव श्रृंखला में ड्यूटी देना. यह सरासर शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन माना जा रहा है.

Post Top Ad -