Breaking News

6/recent/ticker-posts

सारवां में लकड़बग्घे की मौत, हुआ अंत्यपरीक्षण

देवघर। वरीय पशु शल्य चिकित्सक डॉ. नेलिग्रेस टोपो के नेतृत्व में डॉ. सुनील तिवारी व डॉ. पंकज कुमार सिन्हा की टीम ने मृत लकड़बग्घा का अन्त्यपरीक्षण किया। डॉ. नेलिग्रेस टोपो ने जानकारी दी कि इस लकड़बग्घा (हायना) की मृत्यु दो दिन पूर्व हो चुकी थी। 
वन विभाग के वनरक्षी नीलेश रंजन ने शुक्रवार रात्रि 8 बजे मनिगढ़ी वन परिसर अंतर्गत खेत में मृत पाया था, जिसे प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया व वहां से वनकर्मियों ने मृत लकड़बग्घा अंत्यपरीक्षण हेतु पशु अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने लकड़बग्घा के मृत्यु का कारण बिजली तार या किसी विस्फोटक के संपर्क में आने को माना जा रहा है।
Input :- चंदन पांडेय