'कॉमेडी का तड़का विद चाचा भतीजा' में अनिल यादव माटी के लाल का धमाल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

'कॉमेडी का तड़का विद चाचा भतीजा' में अनिल यादव माटी के लाल का धमाल

मनोरंजन | अनूप नारायण :
स्टेज शो का बादशाह अनिल यादव माटी के लाल अब रुपहले परदे के साथ साथ छोटे परदे पर भी अपने हुनर का परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में सूर्या भोजपुरी चैनल का कॉमेडी का एक अनोखा शो ‘कॉमेडी का तड़का विद चाचा भतीजा’ में अनिल यादव का गजब का धमाल देखने को मिलेगा। यह कॉमेडी शो फरवरी माह से प्रसारित होने वाला है, जिसकी शूटिंग इन दिनों दिल्‍ली में जोर – शोर से चल रही है। यह शो भोजपुरिया मनोरंजन में चार चांद लगाने वाली है। शो के लिए अब तक अनिल यादव के अलावा कुणाल सिंह, यश कुमार, समर सिंह, सोनालिका प्रसाद, बृजेश त्रिपाठी, इंदु सोनाली, के सी बोकाडि़या, टी पी अग्रवाल, के के गोस्‍वामी, डब्‍बू अंकल, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, दीपक राजा, उदय दहिया, सुनील पाल, प्रताप फौजदार और संतोष मिश्रा की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
शो में लीड रोल में राघव नैय्यर हैं और उनके साथ बताशा चाचा के नाम से मशहूर मनोज सिंह टाइगर चाचा की भूमिका में नजर आयेंगे। साथ ही बीआईबी बिजेंद्र सिंह, अनारा गुप्ता और उधारी बाबू भी अपने फन से लोगों को हंसाते नजर आयेंगे। इस शो के कॉन्सेप्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रमेश नैय्यर हैं। ड्रोन अग्रवाल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं और दुष्यंत चावला इसके निर्देशक हैं। स्क्रिप्ट विवेक मोहपात्रा का है। इस शो में हंसी, मौज – मस्‍ती के साथ फिल्‍म का प्रमोशन  भी संभव हो सकेगा, जिसमें फिल्‍म के कलाकार आकर अपनी फिल्‍मों और अलबमों के बारे में लाइट सराउंडिंग में बातचीत करेंगे। कुल मिला कर देखा जाय तो यह शो अतरंगी और हंसी के फव्‍वारों वाली गॉसिप लेकर भोजपुरिया दर्शकों के जीवन में एक मुस्‍कान लाने वाली है।

Post Top Ad -