Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर PHC द्वारा चलाया गया कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान

न्यूज़ डेस्क |अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया गया।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को  कुष्ठ उन्मूलन को ले सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया।


वहीं इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में कुष्ठ रोग के उन्मूलन को ले 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नए कुष्ठ रोगियों की खोज एवं पहचान की जाएगी, ताकि क्षेत्र में कुष्ठ रोग से ग्रषित रोगियों को रोगमुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर काफी भ्रम है। इसे आज भी छुआछूत की बीमारी माना जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक जीवाणु के संक्रमण से होती है। ऐसे में दवा के उपयोग से इसका इलाज हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को चिंता न करते हुए व्यक्ति को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाना चाहिए, ताकि समय पर उसका इलाज हो सके।
 इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कई स्वास्थ्य जागरुकता नारे  लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कुष्ट उन्मूलन के प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक मनोज ठाकुर, आशा उत्प्रेरक निधि कुमार, डॉ. राजेश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी मोहन दास, केयर इंडिया समन्वयक गुंजन कुमार, एनएम आरती कुमारी, प्रीति प्रिया, मीणा कुमारी, रेशमा कुमारी पण्डित, मोहम्मद इबरार, ओमप्रकाश रावत, ईएमटी बीरेन्द्र कुमार, दयानंद कुमार, सुनील कुमार के अलावे कई ऐएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।