गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (chirag paswan) आज रविवार को गिद्धौर आएंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जमुई के जिला संयोजक निहाल वर्मा (Nihal Verma) के माँ की निधन के उपरांत शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे।
गिद्धौर स्थित निहाल वर्मा के आवास स्थान पर जमुई (Jamui) सांसद चिराग पासवान 3:30 PM में पहुंचकर परिवार वालों से मुलाक़ात कर, माँ बसंती देवी को श्रद्धांजलि (Homage) देगें।
सांसद चिराग के दौरा कार्यक्रम (Schedule) के अनुसार, बीते 2 जनवरी 2020 को दिवंगत हुई निहाल की मां से शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने निहाल के आवास स्थान गिद्धौर के पतसन्डा (Patsanda) में साढ़े तीन बजे आगमन होगा और दस मिनट की मुलाकात के बाद वे 3:40 में प्रस्थान करेंगे। इधर, सांसद चिराग के आगमन को लेकर NDA कार्यकर्ताओं की चहल कदमी तेज होती दिख रही है।