मौरा BCC क्रिकेट टूर्नामेन्ट : बनझुलिया से आज भिड़ेगी बाराजोर की टीम



मौरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर प्रखंड के मौरा में खेले जा रहे बी सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा नॉक आउट लीग मैच शुक्रवार 24 जनवरी को महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय बनझुलिया बनाम यादव क्रिकेट क्लब बाराजोर के बीच दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीसीसी क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया कि मैच में दोनों ही टीमें जीत कर टूर्नामेंट में बने रहने की जोरदार कोशिश करेगी। यह देखना बेहद  दिलचस्प होगा कि बाराजोर की टीम इसमें बाजी मारती है या उनपर बनझुलिया का पलडा भारी पड़ेगा। फिलहाल क्लब के सदस्यों द्वारा टूर्नामेन्ट को लेकर तैयारियां की जा रही है।

Input- डब्लू पंडित
Previous Post Next Post