गिद्धौर : ABVP के निहाल वर्मा की मां को सांसद चिराग ने दी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 5 जनवरी 2020

गिद्धौर : ABVP के निहाल वर्मा की मां को सांसद चिराग ने दी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

जन्म और मृत्यु तो जीवन की सच्चाई है इससे हर किसी को गुज़ारना पड़ता है। मृत्यु जीवन का परम सत्य है, इसको झुठलाया नहीं जा सकता ।
उक्त बातें जमुई सांसद चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने रविवार को गिद्धौर में ABVP जमुई के जिला संयोजक निहाल वर्मा के आवास स्थान पर कही। वे निहाल की मां को श्रद्धांजलि के साथ साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे।


सर्वप्रथम उन्होंने निहाल की मां बसन्ती देवी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं ईश्वर से दिवंगत के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।
इसके पश्चात उन्होंने शोकाकुल परिजनों का ढाढ़स बढ़ाते हुए कहा कि निहाल हमारा छोटा भाई है, इस दुःखद घड़ी में हमारी संवेदना निहाल समेत पुरे परिवार के साथ है । वर्तमान परिस्थिति में सभी परिवार वालों को दृढ़-साहस एवं संयम रखने की आवश्यकता है।


मौके पर BJP नेता विकास प्रसाद सिंह (Bikash Prasad Singh), पीए सौरभ पांडेय, बीजेपी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह (Kalyan Singh), बीजेपी नेता कुणाल सिंह, प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी, श्री ओम प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार सोनी, दिनेश प्रसाद,  मिथिलेश प्रसाद, श्रवण कुमार वर्मा, सोना कुमार,  गोपाल कुमार,  कुणाल वर्मा,  ललन ठठेरा, देबू ठठेरा,  राहुल ठठेरा,  मनोहर कुमार,  बिट्टू कुमार,  राजकुमार,  विकास यादव,  राहुल राज, शेखर वर्मा, आशुतोष वैभव, बीना देवी, गीता देवी, नीलम देवी, कंचन देवी, मुन्नी देवी, प्रतिभा देवी, गौरी वर्मा के अलावे दर्जनों LJP कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


बता दें, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई के जिला संयोजक गिद्धौर निवासी निहाल वर्मा (Nihal Verma) की माँ बसंती देवी का आकस्मिक निधन बीते गुरुवार की रात्रि 9 बजे हुई थी। 

Post Top Ad -