देवघर : महिला से 75 हजार झपट भागे बाइक सवार दो बदमाश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 19 जनवरी 2020

देवघर : महिला से 75 हजार झपट भागे बाइक सवार दो बदमाश


देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड बगड़िया मिल के समीप से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने एक महिला के हाथ में मौजूद 75 हजार रुपए से भरा थैला झपट लिया और तेज गति से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी रीना देवी ने नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दी है। 
दिए गए शिकायत में उन्होंने कहा है कि मंगलवार को उन्होंने महेशमारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा से 50 हजार रुपए की निकासी की व उनके पास पूर्व से मौजूद 25 हजार रुपए मौजूद थे। पैसों को उन्होंने एक प्लास्टिक के थैले में रखा। उसके बाद वह वहां उपस्थित अपने एलआईसी एजेंट मोहनपुर थाना क्षेत्र के चुल्हिया गांव निवासी कृष्ण कुमार चौधरी के साथ  मोटरसाइकिल से बायपास रोड स्थित बगड़िया मिल के समीप स्थित एस बंधना ग्रुप के आफिस आ रही थी। जैसे ही वह बगड़िया मिल के समीप छत्तीसी की तरफ मुड़ रही थी। उसी दौरान  मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास पहुंचा और उनके हाथ में मौजूद रुपयों से भरा थैला झपट लिया और तेज गति से फरार हो गया।
Input :- चंदन पांडेय

Post Top Ad -