ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के सरकारी व निजी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मना 71वां गणतन्त्र दिवस


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

पूरे देश में 71वें गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक झंडोतोलन किया गया।


अलीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पिंकी देवी, चंद्रदीप थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा शक्ति कार्यालय में समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ,जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह , आनंद विद्या निकेतन में प्रो. आनंदलाल पाठक, संत सरस्वती विद्यालय मिर्जागंज में डायरेक्टर अशोक कुमार, डीपीएस चंद्रदीप में निदेशक सौरभ सिंह, इस्लामनगर पंचायत भवन में मुखिया दिलीप रावत, दीननगर पंचायत भवन में मुखिया मो ओवैदुलाह, दरखा में पंचायत भवन में मुखिया मो सालिक, अवगीला-चौरासा पंचायत सरकार भवन में मुखिया अंजुम निशा,आढा पंचायत भवन में मुखिया रिजवाना नाहिद, अस्पताल में डा मो साज़िद हुसैन , अलीगंज हाईस्कूल में एच एम नागेशवर प्रसाद, हाईस्कूल मिर्जागंज में एच एम शिवशंकर पासवान, कैयार हाईस्कूल में एच एम साकेत कुमार,मध्य विधालय अलीगंज में प्रधानाचार्य रूपलाल चौधरी, कांग्रेस कार्यालय में मकेश्वर यादव, लोजपा कार्यालय में बखोरी पासवान , सोनखार हाईस्कूल के प्रांगण में प्रभारी एच एम सुरेश प्रसाद, शौणडिक पंचायत भवन में सचिव मुकेश कुमार  के अलावे सभी सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों एवं सभी विभागों के कार्यालयों में ध्वजारोहण कर शान से तिरंगा लहराया गया।