ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में राजस्व कैम्प आयोजित, 5 मामलों का हुआ निष्पादन


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

राजस्व भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व शिविर की मॉनिटरिंग अंचल अधिकारी अखिलेश सिन्हा ने की।


उन्होंने बताया कि इस शिविर में ऑनलाइन दाखिल खारिज, जमाबंदी, त्रुटि करण समेत विभिन्न विषयों पर आवेदन प्राप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश पर अब से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर रेवेन्यू पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि शिविर में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कि 5 मामलों का निष्पादन हुआ और शेष 3 मामलों को अधूरे कागजात के कारण पेंडिंग रखा गया है।